प्रभात हत्याकांड में फैसले की घड़ी नजदीक? क्या है ये केस और इसका अजय मिश्रा टेनी ‘कनेक्शन’
लखीमपुर में किसानों को रौंदने के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद…
ADVERTISEMENT

लखीमपुर में किसानों को रौंदने के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा जेल जाना पड़ा. बेटे के जेल जाने के बाद अब मंत्री पिता की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच 22 साल पुराने प्रभात गुप्ता हत्याकांड में जल्द फैसला सुना सकती है. बता दें कि प्रभात गुप्ता मर्डर केस में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा समेत चार लोग नामजद किए गए थे. गौरतलब है कि 4 साल पहले इस केस में हाई कोर्ट ने ऑर्डर सुरक्षित रख लिया था अब एक बार फिर उसमें फैसले की घड़ी आ सकती है. लखीमपुर के प्रभात गुप्ता मर्डर केस में 16 मई को हाई कोर्ट अंतिम दौर की सुनवाई करेगा.









