UP में ईद की नमाज सड़क पर नहीं हो रही, क्योंकि यहां कानून का राज है: CM योगी

यूपी तक

ईद-उल-फित्र के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

ईद-उल-फित्र के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “आप देख रहे होंगे उत्तर प्रदेश के अंदर. यहां बहुत सारे मजहब के लोग रहते हैं, कितनी शांति है, कोई दंगा नहीं, कोई अव्यवस्था नहीं.”

उन्होंने आगे कहा, “आज ईद है. ईद की नमाज पढ़ी जा रही है, लेकिन एक भी सड़क पर नहीं हो रही है, ईदगाह (मस्जिद) में हो रही है. किसी का आवागमन बंद नहीं है, क्योंकि सबको मालूम है यहां कानून का राज है और सबके लिए सामान रूप से है, कोई भेदभाव नहीं है. “

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षगणों के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया.

सीएम ने कहा, “हर समुदाय का विश्वास तब जुड़ता है जब एक संवेदनशील प्रशासन होता है, एक जवाबदेह शासन होता है. लेकिन शासन और जनमानस के बीच में जो सेतु का काम करेगा वो एक संवेदनशील प्रशासन ही करेगा. योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के लिए उसी को कार्य करना होगा. “

सीएम ने ईद की दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार को किए गए ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ईद-उल-फित्र का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है.यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है. ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए.’’

    follow whatsapp