UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से हुईं शुरू, नकल रोकने के लिए किए गए ये इंतजाम
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज यानी गुरुवार से शुरू हो गई हैं. सुबह आठ बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू…
ADVERTISEMENT
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज यानी गुरुवार से शुरू हो गई हैं. सुबह आठ बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा देने आए छात्रो की तलाशी भी ली जा रही है. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में हाईस्कूल की पहली पाली का पेपर सुबह आठ बजे से 11:15 तक और इंटरमीडिएट का पेपर दोपहर दो बजे से 5:15 तक होगा. हाईस्कूल में पहली पाली की परीक्षा प्रारंभिक हिंदी की है.
इस बार कितने छात्र दे रहे हैं परीक्षा?
आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बंद 170 बंदी भी परीक्षा देंगे. इनमें हाईस्कूल के 79 और इंटरमीडिएट की परीक्षा के 91 बंदी शामिल हैं. इन परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए जिले में 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 531 सचल दल और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है.
नकल रोकने के लिए प्रदेश भर में 1.43 लाख परीक्षा कक्ष में 3 लाख वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, डीवीआर राउटर डिवाइस और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था की गई है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ और एलआईयू को सक्रिय कर दिया गया है. इस बार नकल करवाने वालों के खिलाफ एनएसए तहत कार्रवाई की जाएगी. उत्तर पुस्तिका के ऊपर क्यूआर कोड और यूपी बोर्ड का लोगो भी मुद्रित किया गया है. इस परीक्षा में पहली बार 20 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी.
यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाई स्कूल के लिए 31 लाख 16 हजार 458 छात्र रजिस्टर हुए हैं. वहीं, 12वीं के लिए 2750871 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए हैं. इनमें 2568367 रेगुलर और 182504 प्राइवेट कैटेगरी के हैं. परीक्षा देने आए छात्र इस परीक्षा को लेकर बेहद उत्साहित भी हैं. छात्रों का कहना है कि ‘प्रधानमंत्री ने हम लोगों का हौसला बढ़ाया है, जिस वजह से हमारी घबराहट कुछ कम हुई है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT