सीएम योगी बोले- यूपी में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में, मगर सतर्क रहना जरूरी है
देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को…
ADVERTISEMENT
देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति और उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की.
आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि पिछले कुछ समय से देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढोत्तरी देखी जा रही है. हालांकि उत्तर प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है.
उन्होंने कहा, यहां न केवल संक्रमण की दर कम है, बल्कि जो संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उनकी स्थिति भी सामान्य है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्थिति घबराने की नहीं सतर्क और सावधान रहने की है.
योगी ने कहा, ‘‘इस वक्त उत्तर प्रदेश में कोविड के 1,791 मरीज उपचाराधीन हैं और अप्रैल माह में अब तक संक्रमण की दर 0.65% रही है. मगर पिछले अनुभवों को देखते हुए यह जरूरी होगा कि हम हर स्तर पर सतर्क रहें.’’
सभी को सचेत रहने की सलाह देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा और मेरठ जनपद में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड-19 रोधी टीकाकरण हुआ है लिहाजा इस राज्य में बीमारी के गंभीर खतरे की आशंका कम है, इसके बावजूद सभी को कोविड प्रोटोकोल का पालन करना चाहिए.’’
मुख्यमंत्री ने सलाह दी कि गंभीर रोग से ग्रस्त लोग और वृद्धजन भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में आने-जाने से जहां तक हो सके परहेज करें और अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT