अमेठी के इस युवा का पेपर हुआ था लीक फिर भी PM मोदी के साथ! देखिए UP Tak के कैमरे पर क्या बोला
Amethi: अमेठी लोकसभा सीट पर इस समय हर किसी की नजर है. UP Tak ने भी अमेठी का माहौल जानने के लिए वहां के आम लोगों से बात की. इस दौरान हमें एक युवक मिला. उसकी बात सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
ADVERTISEMENT

Amethi
UP News: लोकसभा चुनाव के रण में सभी की निगाह रायबरेली और अमेठी की सीटों पर हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश में अब कांग्रेस पार्टी के सिर्फ यही दो ऐसे किले रह गए हैं, जहां कांग्रेस मजबूती के साथ लड़ती है. मगर साल 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट से हराकर कांग्रेस का 1 गढ़ उससे छिन लिया. मगर इस बार कांग्रेस अमेठी को वापस जीतना चाहती है और अपने गढ़ को वापस लेना चाहती है. इस दौरान कांग्रेस लगातार पेपर लीक का मुद्दा भी अमेठी-रायबरेली में उठा रही है.









