अमेठी के इस युवा का पेपर हुआ था लीक फिर भी PM मोदी के साथ! देखिए UP Tak के कैमरे पर क्या बोला
Amethi: अमेठी लोकसभा सीट पर इस समय हर किसी की नजर है. UP Tak ने भी अमेठी का माहौल जानने के लिए वहां के आम लोगों से बात की. इस दौरान हमें एक युवक मिला. उसकी बात सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
ADVERTISEMENT
UP News: लोकसभा चुनाव के रण में सभी की निगाह रायबरेली और अमेठी की सीटों पर हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश में अब कांग्रेस पार्टी के सिर्फ यही दो ऐसे किले रह गए हैं, जहां कांग्रेस मजबूती के साथ लड़ती है. मगर साल 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट से हराकर कांग्रेस का 1 गढ़ उससे छिन लिया. मगर इस बार कांग्रेस अमेठी को वापस जीतना चाहती है और अपने गढ़ को वापस लेना चाहती है. इस दौरान कांग्रेस लगातार पेपर लीक का मुद्दा भी अमेठी-रायबरेली में उठा रही है.
इसी बीच UP Tak ने अमेठी के आम लोगों से बात की और जानना चाहा कि अमेठी में किसका पलड़ा भारी है? अमेठी की जनता का मन क्या है और क्या अमेठी में कांग्रेस अपना हिसाब चुकता करने में सफल हो पाएगी? इस दौरान UP Tak को एक युवक मिला, जिसने अपने जवाब से सभी को चौंका दिया. दरअसल ये युवक भी पेपर लीक का पीड़ित है. मगर फिर भी इसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को लेकर जो कहा, वह जान आप भी चौंक जाएंगे.
‘पेपर लीक में सरकार की गलती नहीं’
UP Tak से बात करते हुए युवक ने कहा, पेपर लीक होने में सरकार की गलती नहीं है. ये गलती अधिकारियों की है. हमारे लिए सरकार ने बसों का किराया भी मुफ्त किया है. सरकार पेपर लीक करने वालों को भी सजा दे रही है. युवक ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार आती है, तो हो सकता है कि आने वाले समय में इससे ज्यादा भर्ती सरकार लेकर आए. तब छात्रों को लाभ मिलेगा. भाजपा सरकार में भर्तियां निकली हैं और लोगों को नौकरी मिली हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
'सभी सरकारों में पेपर लीक की घटनाएं हुई'
युवक ने इस दौरान ये भी कहा कि पेपर लीक सिर्फ भाजपा सरकारों में ही नहीं हुए हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी की भी सरकार में पेपर लीक की घटनाएं सामने आई हैं. पेपर लीक में सरकार की नहीं बल्कि अधिकारियों की गलती है.
युवक ने बताया कि उसने जिस परीक्षा का पेपर दिया था, वह भी लीक हुआ था. अब सरकार इस मामले में सख्त कदम उठा रही है. सभी को सजा मिल रही है.
इस दौरान युवक ने ये भी कहा कि कोई भी सरकार हो, वह हर किसी को नौकरी नहीं दे सकती. हमारे यहां इतनी जनसंख्या है कि हर किसी को सरकार सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है. इस दौरान युवक ने ये भी कहा कि अमेठी में भाजपा का ही माहौल है. यहां स्मृति ईरानी के खिलाफ कोई माहौल नहीं है. यहां भाजपा जीत रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT