UP Budget 2023: योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में किए बड़े ऐलान, गांवों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी
यूपी बजट 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश किया गया. योगी सरकार ने अपने दूसरे…
ADVERTISEMENT
यूपी बजट 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश किया गया. योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट कुल 690242.43 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार ने 3 विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है. वहीं, ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है.
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि विन्ध्याचल धाम मंडल में मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय, देवीपाटन मंडल में मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय और मुरादाबाद मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50-50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
UP Latest News: विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 19 राज्य विश्वविद्यालय, 1 मुक्त विश्वविद्यालय, 1 डीम्ड विश्वविद्यालय, 30 निजी विश्वविद्यालय, 172 राजकीय महाविद्यालय, 331 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय और 7372 स्ववित्त पोषित महाविद्यालय संचालित हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि नैक रैंकिंग में लखनऊ और गोरखपुर विश्वविद्यालयों को ए-डबल प्लस श्रेणी मिली है. इसी प्रकार केजीएमयू को भी नैक रैंकिंग में ए-प्लस की श्रेणी मिली है.
वित्तमंत्री ने बताया कि प्रदेश में पहली बार 11 विश्वविद्यालयों द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग की तैयारी कर सहभाग लिया है. 4 विश्वविद्यालय विश्वस्तरीय रैंकिंग के लिए क्यूआईएस रैंकिंग में भाग ले रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT