राम मंदिर में बाबरी नाम का ताला लगा दिया जाएगा...अमित शाह ने 'INDIA' को लेकर किया बड़ा दावा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर विपक्षी गठबंधन की सरकार बनी तो अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी’ नाम का ताला लगा दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद यदि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की सरकार बनी तो अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी’ नाम का ताला लगा दिया जाएगा. शाह ने खीरी सीट से भाजपा उम्मीदवार अजय मिश्रा ‘टेनी’ के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के एक बयान का जिक्र किया और कहा, "रामगोपाल यादव राम मंदिर को बेकार बताते हैं. मेरी बात याद रखना. जरा भी गलती की तो ये लोग राम मंदिर पर ‘बाबरी’ नाम का ताला लगा देंगे."
दरअसल, सपा नेता राम गोपाल यादव ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में अयोध्या में राम मंदिर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था, "मंदिर मुद्दा बेकार का है...क्या मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं? पुराने मंदिर देखें...वे इस तरह नहीं बनाए गए. दक्षिण से उत्तर के मंदिरों को देखें. मंदिर का नक्शा उचित नहीं है और ‘वास्तु’ के अनुरूप नहीं है.’’
शाह ने कांग्रेस पर राम मंदिर के मुद्दे को 70 साल तक लटकाने का आरोप लगाते हुए दावा किया, ‘‘(नरेन्द्र) मोदी जी को जब आपने दूसरी बात प्रधानमंत्री बनाया तो उन्होंने न केवल राम जन्मभूमि से जुड़ा कानूनी विवाद जीता बल्कि भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया."
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण विपक्ष के सभी नेताओं को दिया गया लेकिन वह नहीं गए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं। आप सभी जानते हैं कि उनका वोट बैंक कौन है। जो राम के काज से डर जाए, उत्तर प्रदेश उसके साथ नहीं रह सकता।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘तीसरे चरण के चुनाव तक मोदी जी 190 सीट का आंकड़ा पार कर रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में चौथे चरण में भाजपा 400 सीट की ओर मजबूती से बढ़ रही है। सपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस का सूपड़ा हो गया है।’’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT