PM मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर बोला था हमला, अब बहन प्रियंका ने दिया ये जवाब
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को निशाने पर लिया है. उन्होंने एक बार फिर अपने भाई राहुल गांधी की लाइन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी की बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ साठ-गांठ है.
ADVERTISEMENT

नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी (File Photo)
Priyanka Gandhi Reply to PM Modi: देश में मौजूदा वक्त में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. इस बार चुनाव 7 चरणों में होने हैं, जिनमें से 3 चरण में वोटिंग हो चुकी है. चुनाव को लेकर नेताओं में बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को निशाने पर लिया है. उन्होंने एक बार फिर अपने भाई राहुल गांधी की लाइन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी की बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ साठ-गांठ है. आप खबर में आगे जानिए पीएम मोदी ने ऐसा क्या कहा, जिसके जवाब में प्रियंका गांधी ने ऐसी प्रतिक्रिया दी.









