लेटेस्ट न्यूज़

4 जून से पहले ही फिरोजाबाद के BSP उम्मीदवार चौधरी बशीर ने मानी हार, मुसलमानों को खूब सुनाया

सुधीर शर्मा

Firozabad Loksabha Seat: इस बीच फिरोजाबाद के बसपा उम्मीदवार चौधरी बशीर ने 4 जून (परिणाम वाला दिन) से पहले से ही अपनी हार मान ली है.उन्होंने मुसलामानों को खरी खोटी भी सुनाई है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Firozabad Loksabha Seat: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 के चलते सियासी माहौल गर्म है. यूपी में इस बार 7 चरणों में वोटिंग होनी है, जिनमें से 3 चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं. इस बीच फिरोजाबाद के बसपा उम्मीदवार चौधरी बशीर ने 4 जून (परिणाम वाला दिन) से पहले से ही अपनी हार मान ली है. उन्होंने वीडियो जारी कर अपनी हार का ठीकरा फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मुसलमानों पर फोड़ा है. साथ ही उन्होंने फिरोजाबाद के मुस्लिम समाज को सैफई परिवार का गुलाम बताया है और कहा है कि मुसलमानों को इस परिवार से कुछ हासिल नहीं होगा. बता दें कि यहां सपा की ओर से अक्षय यादव जबकि भाजपा की टिकट पर ठाकुर विश्वदीप सिंह ने चुनाव लड़ा था. यहां 7 मई को वोटिंग हुई थी.

यह भी पढ़ें...