अवधेश राय हत्याकांड में दोषी साबित होते ही मुख्तार अंसारी का हुआ ये हाल, माथा पकड़ बैठा
UP News: यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने अवधेश राय हत्याकांड मामले में दोषी…
ADVERTISEMENT
UP News: यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने अवधेश राय हत्याकांड मामले में दोषी करार दिया है. बताया जा रहा है कि फैसला सुनते ही मुख्तार की बेचैनी और बढ़ गई. उसके चेहरे पर तनाव देखने को मिला. दोषी करार होने के बाद मुख्तार माथे पर हाथ लगाकर बैठ गया. हालांकि मुख्तार को कितनी सजा होगी, इसे लेकर फैसला दोपहर 2 बजे के बाद आएगा.
मुख्तार अंसारी को सजा सुनाते वक्त सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई थी. आपको बता दें मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल शिफ्ट किया गया था. यहां जेल में रहने के बाद उसके खिलाफ एक दस्तावेज में हेराफेरी करने के मामले के मुकदमा भी दर्ज किया गया था. जेल में निरीक्षण के दौरान एसपी अभिनन्दन को मिले डाक्यूमेंट में गड़बड़ी मिली थी, जिसके बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए थे और बाद में केस दर्ज किया गया था.
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने यूपीतक को बताया कि वाराणसी में अवधेश राय हत्याकांड मामले में पेशी थी. यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई गई. पेशी के दौरान दोषी करार होने के बाद मुख्तार अपने माथे पर हाथ लगाकर बैठ गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जानिए क्या था अवधेश राय हत्याकांड जिसका दोषी साबित हुआ मुख्तार
3 अगस्त 1991 की सुबह वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता अवधेश राय अपने भाई अजय राय के साथ घर के बाहर खड़े हुए थे. तभी वहां एक मारुति वैन आई. वैन में बैठे बदमाशों ने अचानक कांग्रेसी नेता पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोलीबारी में अवधेश राय गंभीर घायल हो गए. उन्हें फौरन इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया. मगर वहां उनकी मौत हो गई. इस हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था.
वहीं इस फैसले अवधेश राय के भाई और कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा है कि यह हमारे परिवार, हमारे साथियों और अधिवक्ताओं के 32 साल की मेहनत का नतीजा है. अजय राय ने कहा कि मैं रहूं या न रहूं, मेरे एक-एक साथी ने इस लड़ाई को लड़ा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT