24 मार्च से इस्लाम धर्म के पवित्र महीने रमजान की होगी शुरुआत, चांद कमेटी ने किया ऐलान
इस्लाम धर्म के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत भारत में शुक्रवार, 24 मार्च से होगी. मरकजी चांद कमेटी ने यह ऐलान किया है. लखनऊ में…
ADVERTISEMENT
इस्लाम धर्म के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत भारत में शुक्रवार, 24 मार्च से होगी. मरकजी चांद कमेटी ने यह ऐलान किया है.
लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी के जनरल सेक्रेटी नईमुर्रहमान सिद्दीकी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, मौलाना खालिद रशीद फंरगी महली काजी-ए-शहर ने ऐलान किया कि आज यानी 22 मार्च, 2023 को रमजानुल मुबारक का चांद नहीं हुआ है. ऐसे में शुक्रवार को पहला रोजा होगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देश में कहीं भी चांद नजर नहीं आने की सूचना मिलने के बाद चांद कमेटी ने यह फैसला किया कि पहला रोजा शुक्रवार को होगा.
बता दें कि रमाजन इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना होता है. इसमें एक महीने तक इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रोजा रखते हैं.
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT