नोएडा में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, 7 लोग अरेस्ट, 2 महिलाओं को कराया गया मुक्त
Gautambudhh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर में नोएडा की सलारपुर कॉलोनी में अनैतिक देह व्यापार करने में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सात…
ADVERTISEMENT
Gautambudhh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर में नोएडा की सलारपुर कॉलोनी में अनैतिक देह व्यापार करने में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है और दो महिलाओं को मुक्त कराया है. सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि रात गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि सलारपुर कॉलोनी में कथित रूप से अनैतिक देह व्यापार चल रहा है.
पुलिस ने बताई ये बात
रजनीश वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 39 पुलिस और देह व्यापार रोधी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने कोठे की संचालिका और ग्राहकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. एसीपी वर्मा ने बताया कि वहां से दो महिलाओं को मुक्त कराया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिषेक, मनप्रीत सेठी, हरीश, अनिल, राजन, समीर तथा माला देवी है.
उन्होंने बताया कि मौके से दो महिलाओं को पुलिस ने मुक्त कराया है जिनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ महिलाओं को उनके परिजन ही जबरन इस धंधे में धकेल रहे हैं. पुलिस को पता चला कि एक महिला का पति ही उससे जबरन देह व्यापार करवाता था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT