UP के इन शहरों में हुई लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

संतोष शर्मा

UP News Today: टेरर फंडिंग और हथियारों की सप्लाई से जुड़े नेटवर्क को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को कई राज्यों के कई…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP News Today: टेरर फंडिंग और हथियारों की सप्लाई से जुड़े नेटवर्क को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को कई राज्यों के कई शहरों में एक साथ छापेमारी की. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पीलीभीत और प्रतापगढ़ में भी NIA द्वारा छापेमारी करने की खबर है. NIA की रेड में कई गैंगस्टर, गैंगस्टर्स के सहयोगियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, यूपी में NIA ने कुख्यात लॉरेन्स बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है.

अब तक क्या सामने आया?

UP Crime News: जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर-टेरर फंडिंग-आर्म्स सप्लायर नेक्सस मामले में NIA ने उत्तर प्रदेश के साथ पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी छापेमारी की है. ऐसी खबर है कि NIA की टीमों ने देशभर में कुल 72 जगह एक साथ छापेमारी की. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही पीलीभीत और प्रतापगढ़ में भी छापेमारी की खबर है.

NIA सूत्रों के मुताबिक, यूपी में आर्म्स सप्लायर और ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. यूपी में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों के ठिकाने पर NIA ने छापेमारी की है. NIA सूत्रों के मुताबिक नेपाल के रास्ते भारत में हथियारों की सप्लाई की जाती है, जिसके पीछे पाकिस्तान की भूमिका रहती है.

यह भी पढ़ें...

NIA सूत्रों के अनुसार, गैंगस्टर केस में एजेंसी अब तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग, बवाना गैंग के साथ ही करीब दर्जन भर गैंगस्टर्स से पूछताछ की जा चुकी है. सूत्रों ने ये भी बताया कि गैंगस्टर्स से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर ही कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. NIA ने जिन गैंगस्टर्स या गैंग के लोगों से पूछताछ के बाद छापेमारी की कार्रवाई की, उनमें लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना के साथ ही टिल्लू ताजपुरिया गैंग समेत अलग-अलग गैंग के करीब दर्जनभर गैंगस्टर्स शामिल हैं.

    follow whatsapp