बेटी ज्योति को खोने वाली मां की पीड़ा का ये रूप देखिए, पूरी ताकत से मशहूर यूनिवर्सिटी के HOD का मारा थप्पड़
UP News: यूपी के नोएडा में बीडीएस छात्रा ज्योति की मौत का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. परिवार विश्वविद्यालय पर गंभीर आरोप लगा रहा है.
ADVERTISEMENT

Noida News: ग्रेटर नोए़डा की एक जानी-मानी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही डेंटल स्टूडेंट ज्योति शर्मा से जुड़े दुखद केस ने सबको अंदर से हिला रखा है. ज्योति ने पिछले दिनों अपनी फैकल्टी की कथित प्रताड़नाओं से तंग आकर जिंदगी खत्म कर ली.
इस घटना से जहां ज्योति का पूरा परिवार सदमे में है, वहीं ग्रेटर नोएडा की इस नामी यूनिवर्सिटी में पूरा हंगामा मचा हुआ है. इस बीच ज्योति की मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बेटी को खोने का दर्द और बेबसी से उपजे से गुस्से ने उन्हें इतना भर दिया कि उन्होंने सीधे यूनिवर्सिटी के एचओडी को ही थप्पड़ मार दिया. फिलहाल ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
आप यूनिवर्सिटी कैंपस में बहस के दौरान HOD के थप्पड़ मारे जाने वाली घटना का वीडियो पैकेज यहां नीचे देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
पहले ज्योति का ये पूरा मामला जानिए
यह पूरा मामला 18 जुलाई की रात का है, जब ज्योति शर्मा ने ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की 12वीं मंजिल पर स्थित अपने कमरे में जान दे दी. इस घटना के बाद से ही यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
परिजनों और छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर लगातार ज्योति का मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे. प्रोफेसर ज्योति पर असाइनमेंट में 'फर्जी हस्ताक्षर' करने का आरोप लगा रहे थे, जबकि इस मामले में छात्रा के पिता पहले ही यूनिवर्सिटी प्रशासन से बात कर चुके थे.
शिकायत में यह भी कहा गया है कि प्रोफेसर कक्षा में बार-बार ज्योति पर तंज कसते थे, गलत कमेंट करते थे और उसे फेल करने की धमकी देते थे. इसी दबाव के चलते ज्योति गहरे तनाव में थी. दावा किया गया है कि 2023 में भी बीडीएस की एक अन्य छात्रा ने इसी तरह के उत्पीड़न का आरोप लगाया था, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
आपको बता दें कि ज्योति की मौत के अगले दिन यानी शनिवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों और मृतका के परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया. इसी दौरान एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसने सबको चौंका दिया. इस वीडियो में बातचीत के दौरान मृतका छात्रा ज्योति की मां अपनी सारी ताकत से एक HOD को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है. फिलहाल लोग ज्योति को इंसाफ दिलाने की बात कर रहे हैं.
पुलिस और न्यायपालिका की दखल: सुप्रीम कोर्ट ने भी लिया संज्ञान
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है. नोएडा पुलिस ने ज्योति के आखिरी नोट में नामजद किए गए दो शिक्षकों को शनिवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस यूनिवर्सिटी के कई और लोगों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है, क्योंकि ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि इस मामले में अन्य स्टाफ और प्रोफेसर भी संलिप्त हैं, जिनकी गिरफ्तारी जरूरी है. फिलहाल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और छात्रों में भी डर का माहौल है.
इस केस का सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है. कोर्ट ने संबंधित संस्थान से रिपोर्ट मांगी है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि 'शिक्षा व्यवस्था में कुछ गड़बड़ी है, जिसके कारण छात्र ऐसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं.'