डेंटल स्टूडेंट ज्योति ने ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी के अपने हॉस्टल में जिंदगी कर ली खत्म, अबतक क्या पता चला?

अरुण त्यागी

UP News: डेंटल स्टूडेंट ज्योति नोएडा की बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बीडीएस कर रही थी. अब उसके सुसाइड केस ने सभी को चौंका दिया है.

ADVERTISEMENT

Noida News, Noida, Noida suicide, BDS student suicide case, up news
UP News
social share
google news

UP News: ग्रेटर नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बीडीएस कर रही डेंटल स्टूडेंट ज्योति ने कथित तौर पर प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. ज्योति बीडीएस सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी. ज्योति ने मंडेला गर्ल्स हॉस्टल के 12वीं मंजिल स्थित कमरे में एक्सट्रीम स्टेप उठा लिया.

कमरे से पुलिस को एक नोट भी बरामद हुआ है. इस नोट में ज्योति ने दो प्रोफेसरों और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित और टॉर्चर किए जाने के आरोप लगाए हैं. ज्योति हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली थी. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. यूनिवर्सिटी ने भी दोनों स्टाफ को सस्पेंड करके इंटरनल इन्क्वॉयरी के लिए कमेटी बना दी है. 

ज्योति केस में अबतक क्या पता चला? 

पुलिस के मुताबिक ज्योति से जुड़ी ये घटना शुक्रवार रात की है. गुरुग्राम निवासी और ज्योति के पिता रमेश जोंगड़ा ने इस मामले में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी 21 साल की बेटी ज्योति यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों की प्रताड़ना को सहन नहीं कर पाई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ज्योति से जुड़े सबूतों को भी नष्ट किया है. 

ज्योति के परिवार वाले यूनिवर्सिटी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. 

अपने आखिरी नोट में ज्योति ने क्या लिखा? 

पुलिस के मुताबिक ज्योति का आखिरी नोट भी मिला है. इस नोट में ज्योति ने लिखा है कि 'अगर मेरी मौत हुई, तो इसके लिए पीसीपी और डेंटल मटेरियल के शिक्षक जिम्मेदार हैं. महिंदर सर और शायरी मैम मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं. मैं चाहती हूं कि उन्हें जेल हो. उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और अपमानित किया.' 

इस नोट को यहां नीचे देखा जा सकता है.

यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. अजित कुमार ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हम छात्रा के परिवार के साथ खड़े हैं और  इस मामले में शामिल लोगों को निलंबित कर दिया है. जांच का आदेश दिया गया है और पांच दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट जमा होगी. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

ज्योति के केस में पुलिस ने क्या कहा? 

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार बताया है कि महिंदर और शायरी, दोनों फैकल्ट को अरेस्ट कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.  पुलिस अधिकारीग और फॉरेसिंक टीम ने घटना स्थल की जांच की है. छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर यूनिवर्सिटी के स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. छात्रा के परिजनों व यूनिवर्सिटी के छात्रों में यूनिवर्सिटी प्रशासन के विरूद्ध आक्रोश था जिसे पुलिस अधिकारियों ने शांत कराया है.

    follow whatsapp