लेटेस्ट न्यूज़

कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 सदस्य आगरा में गिरफ्तार, आखिर ये बदमाश यहां क्या रहे थे?

अरविंद शर्मा

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है. जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है. जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर जैदपुर इलाके में खूंखार गैंग के सदस्यों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. पहले गैंग के तीन जयप्रकाश, ऋषभ और प्रदीप शुक्ला गिरफ्तार किए गए. पुलिस पूछताछ में तीनों ने गैंग के चौथे सदस्य भूपेंद्र के बारे में जनकारी दी. पुलिस ने नहटौली तिराहे दुर्गा मंदिर जैतपुर के पास से चौथे बदमाश की घेराबंदी कर ली. आरोप है कि पुलिस टीम ने बदमाश भूपेंद्र से आत्मसमर्पण के लिए कहा तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और बदमाश भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. भूपेंद्र के कब्जे से पुलिस टीम ने 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें...