लखीमपुर खीरी हिंसा: BJP कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में 2 और गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने रंजीत…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने रंजीत सिंह और अवतार सिंह नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में इससे पहले गुरविंदर सिंह और विचित्र सिंह नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
इस तरह लखीमपुर खीरी हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में अब तक कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
बता दें कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में 3 अक्टूबर को भड़की हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा एक पत्रकार और 4 किसानों की भी मौत हुई थी. इस हिंसा में कुल 8 लोग मारे गए थे.
इस हिंसा मामले में दो FIR दर्ज की गई थीं. एक तरफ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा और अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. वहीं, दूसरी तरफ खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताने वाले सुमित जायसवाल की शिकायत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में FIR दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई 15 नवंबर तक टली
ADVERTISEMENT