पशुओं का बाड़ा है या हॉस्पिटल? झांसी के रेलवे अस्पताल का ये वीडियो देख क्यों भड़क उठे लोग
झांसी रेलवे अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो घोड़े अस्पताल के गलियारों और वार्ड में घूमते नजर आए. यह वीडियो 29 अगस्त की शाम का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे 'घुड़साल' कहकर तंज कसा.
ADVERTISEMENT

Jhansi Railway Hospital: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने रेलवे अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि वायरल वीडियो में अस्पताल के अंदर दो घोड़े बेधड़क घूमते नजर आ रहे हैं. यह नजारा देखकर लोग सोशल मीडिया पर इसे "पशु अस्पताल" और "घुड़साल" कहकर मजाक उड़ा रहे हैं. क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दें कि वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर 'रोहित' नामक यूजर ने शेयर किया है. 1 मिनट 16 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झांसी रेलवे अस्पताल के गलियारों में दो घोड़े टहलते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 29 अगस्त की शाम का बताया जा रहा है. हैरानी की बात यह रही कि ये घोड़े न सिर्फ गलियारों में बल्कि वार्ड तक पहुंच गए, जिससे मरीजों और स्टाफ के बीच अफरा-तफरी मच गई.
लोगों ने कही तरह तरह की बातें
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अस्पताल की व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि ये अस्पताल अब घोड़ों का अस्तबल बन चुका है. किसी ने इसे ‘वेटरनरी हॉस्पिटल’ कहा तो किसी ने प्रशासन को निशाने पर लेते हुए पूछा कि सुरक्षा व्यवस्था और सफाई का जिम्मा आखिर किसके पास है.
यह भी पढ़ें...
रेलवे प्रशासन ने ली शिकायत की जानकारी
जब इस वायरल वीडियो को एक्स पर रेलवे से टैग करते हुए शिकायत की गई तो रेलवे की ओर से जवाब आया कि अस्पताल परिसर में आवारा पशुओं की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब रेलवे अस्पताल परिसर में आवारा जानवर देखे गए हैं. पहले भी कुत्तों के घूमने का एक वीडियो वायरल हो चुका है, लेकिन तब भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था.
रेलवे पीआरओ का बयान
इस मुद्दे पर जब रेलवे जनसंपर्क अधिकारी (PRO) मनोज कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि, “ट्वीट के आधार परमुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने इसका जवाब दे दिया है.” हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.