सोशल मीडिया पर लड़की बन युवकों की न्यूड वीडियो मंगवा लेते..145 लोगों को शिकार बनाने वाले गजराज- संदीप पकड़े गए तो सब बताया
UP News: गजराज और संदीप का गैंग अभी तक 145 के करीब युवकों को अपना शिकार बना चुका है. सोशल मीडिया पर लड़की बनकर जिस तरह से ये लोग लड़कों को फंसाते थे, उसे जान झांसी पुलिस भी हैरान है.
ADVERTISEMENT

Jhansi news
UP News: झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर लड़कों को जाल में फंसाकर फिर उनकी अश्लील वीडियो-फोटो के जरिए उन्हें ब्लैक मेल करने वाले 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को झांसी के रक्सा से पकड़ा गया है. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को इस गैंग के अन्य लोगों की तलाश है.









