लेटेस्ट न्यूज़

'मां-बुआ को भेजो 500-500 रुपये दे देंगे' रहमतुल्ला ने किशोर से की ये भद्दी बात, झांसी के इस केस में फिर क्या हुआ?

UP News: झांसी में एक किशोर के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. जब पूरा मामला सामने आया तो पुलिस भी चौंक गई.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi news, Jhansi viral news, Jhansi crime news, Jhansi crime, up news, झांसी, झांसी न्यूज, झांसी क्राइम न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
Jhansi news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में मां और बुआ को लेकर अश्लील कमेंट का विरोध करना एक किशोर को काफी भारी पड़ गया. बच्चे के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित की मां ने पुलिस में हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मां-बुआ को लेकर किया था अश्लील कमेंट

ये पूरा मामला जनपद झांसी के सदर बजार थाना क्षेत्र के भट्टा गांव से सामने आया है. यहां रहने वाला एक शख्स ऑटो चालक है. उसका 14 साल का बेटा पड़ोस में गैस चूल्हे की दुकान पर काम करता है. बताया जा रहा है कि पीड़ित 22 अगस्त को दुकान पर गैस चूल्हा रिपेयर कर रहा था. इसी दौरान दुकान बिल्डिंग के मालिक का बेटा लक्की पुत्र रहमतुल्ला आया.

आरोप है कि दुकान पर आकर उसने किशोर से कहा कि वह अपनी मां और बुआ को 1-1 घंटे के लिए उसके पास भेज दे. उसे इसके लिए 500 रुपए मिल जाएंगे. इस बात का किशोर ने विरोध किया. इस दौरान लक्की उर्फ रहमतुल्ला भड़क गया और दुकान के अंदर ही किशोर के साथ जमकर मारपीट की गई.

यह भी पढ़ें...

आरोप ये भी है कि आरोपी रहमतुल्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर किशोर को बचाने आए उसके पिता, मां, बुआ और दादी के साथ भी जमकर मारपीट की. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि रहमतुल्ला और उसके भाइयों ने उनके साथ खूब मारपीट की है.

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले को लेकर सदर बाजार थाना प्रभारी प्रकाश ने बताया, पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी लकी, रियाज, राजा, और आरिफ के खिलाफ धारा 115(2), 351(3), 352 के तहत केस दर्ज किया गया है.

    follow whatsapp