कानपुर: दुस्साहस! थाने में पुलिस के सामने ही दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव? मारपीट, जानें
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने थाने के अंदर ही पथराव कर…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने थाने के अंदर ही पथराव कर दिया. आरोप है कि इस दौरान पुलिस चुपचाप खड़ी रही तो दूसरी तरफ दबंगों के दो गुट आपस में एक दुसरे से भिड़ते रहे. अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है.
ये है मामला
ये पूरा मामला कानपुर के चकेरी थाने से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, व्यापारी अंशुमान गुप्ता का आरोप है कि उनके साथ इलाके के ही रहने वाले अंशु ठाकुर ने अपने साथियों के साथ मारपीट की थी. अंशुमान इसकी शिकायत करने जब थाने पहुंचे तो उस समय वहां पर दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
थानें में ही हो गई मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस दोनों पक्षों की बात सुन ही रही थी कि इतने में ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. अब इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो पर पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लिया. अधिकारियों के आदेश पर चकेरी पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज करके पथराव करने वालों की तलाश शुरू कर दी है. वायरल वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है.
कमिश्नर बोले- गंभीर वारदात
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर कमिश्नर का कहना है कि यह एक गंभीर वारदात है. थाने में किसी को इस तरह की हरकत करने की छूट नहीं मिलेगी. वीडियो के आधार पर केस दर्ज करके सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि थाने के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारपीट और पथराव थाने के बाहर हुआ है. मगर अब इसका वायरल वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है.
(एसीपी चकेरी) अमरनाथ यादव ने इस मामले पर कहा, “श्याम नगर के पास दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. दोनों पक्ष थाने में आकर अपनी-अपनी एफआईआर दिखा रहे थे. तभी उनके बीच लड़ाई हो गई. दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.”
ADVERTISEMENT