IPS अनिरुद्ध सिंह को मिली नई तैनाती, सीबीसीआईडी में एडिशनल एसपी बनाए गए, पत्नी का भी ट्रांसफर
वाराणसी के एक स्कूल संचालक से घूस मांगने के आरोपों में फंसे आईपीएस अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) को नई तैनाती मिल गई है. मेरठ के…
ADVERTISEMENT
वाराणसी के एक स्कूल संचालक से घूस मांगने के आरोपों में फंसे आईपीएस अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) को नई तैनाती मिल गई है. मेरठ के एसपी (ग्रामीण) रहे अनिरुद्ध सिंह को सरकार ने सीबीसीआईडी में एडिशनल एसपी बनाया है. अनिरुद्ध सिंह के साथ उनकी आईपीएस पत्नी आरती सिंह का भी तबादला किया गया है. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी के पद पर तैनात आरती सिंह को कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है. वहीं, कानपुर से एडिशनल डीसीपी अंकिता शर्मा को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तबादला कर दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि आईपीएस अनिरुद्ध सिंह को मेरठ (ग्रामीण) एसपी के पद से हटाते हुए उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो के आधार पर अनिरुद्ध सिंह पर वीडियो कॉल के माध्यम से घूस मांगने के आरोप लगे. दरअसल, वीडियो में अनिरुद्ध सिंह किसी व्यक्ति से 20 लाख रुपये मांगते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- वीडियो कॉल पर IPS अनिरुद्ध ने मांगे 20 लाख? वायरल वीडियो की पूरी कहानी देखिए
इस वीडियो के सामने आने के बाद अनिरुद्ध सिंह ने कहा था कि ये वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना तब का है जब वो ASP चैतगंज (वाराणसी) थे. इसी दौरान सनबीम स्कूल में रेप का एक मुकदमा दर्ज हुआ था. IPS अनिरुद्ध सिंह ने बताया था कि उन्हें इस मामले में पहले ही क्लीन चिट मिल गई थी. इसके बाद उनकी पोस्टिंग ASP चैतगंज (वाराणसी) से पहले ASP फतेहपुर हुई और फिर SP मेरठ ग्रामीण के पद पर हुई.
जब ये वीडियो वायरल हुआ तो प्रदेश में जमकर सियासत देखने को मिली थी. जिसके बाद तत्कालीन यूपी के डीजीपी डीएस चौहान ने मामले में जांच के आदेश दिए थे. वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नर को जांच का जिम्मा सौंपा गया था. फिलहाल इस मामले में जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- IPS पति-पत्नी अनिरुद्ध-आरती की कहानी, एक रिश्वत वाले वीडियो तो दूसरा किराए विवाद में फंसा
ADVERTISEMENT