बड़ी खबर वीडियो

वीडियो कॉल पर IPS अनिरुद्ध ने मांगे 20 लाख? वायरल वीडियो की पूरी कहानी देखिए

तस्वीर: यूपी तक.
Loading the player...

IPS Anirudh Singh Viral Video: यूपी में एक IPS अधिकारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो किसी व्यक्ति से 20 लाख रुपये मांगते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के समाने आने के बाद अब सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, ‘उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोज़र की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फ़रार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी. उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई.’

वहीं दूसरी तरफ यूपी कांग्रेस ने IPS अधिकारी को घेरते हुए लिखा, ‘यह IPS अनिरुद्ध सिंह हैं, जो इन दिनों मेरठ में तैनात हैं. सरेआम एक व्यापारी से पूछ रहे हैं, ‘आज कितना भेज रहे हैं?’ फिर कहते हैं, ‘मिनिमम 20 भेजिये.’ यानी बिना लाग-लपेट 20 लाख का डिमांड. वैसे इतना धन अकेले पचाना है या खाकी-सफेदी से लेकर भगवाधारी तक सब मिलकर निगलने वाले हैं?’

हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो की चर्चा देख पहले मेरठ पुलिस ने ट्वीट कर ये जानकारी दीकि उपरोक्त वीडियो दो साल से अधिक पुराना है, जिसका संबंध जनपद मेरठ से नहीं है. पुलिस ने बताया कि प्रकरण के संबंध में पहले ही जांच हो चुकी है. फिर डीजीपी मुख्यालय से ही मामले की गंभीरता को देख एक आदेश जारी किया गया. इसमें कहा गया कि, ‘वायरल वीडियो के आधार पर अनिरुद्ध सिंह के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. उक्त प्रकरण 02 साल पुराना है, लेकिन प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय द्वारा कमिश्नर वाराणसी से इसके संबन्ध में जांच कर 03 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है.’

जब हमारे संवाददाता ने IPS अनिरुद्ध सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि ये वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना तब का है जब वो ASP चैतगंज (वाराणसी) थे. इसी दौरान सनबीम स्कूल में रेप का एक मुकदमा दर्ज हुआ था.IPS अनिरुद्ध सिंह ने बताया की उन्हें इस मामले में पहले ही क्लीन चिट मिल गई थी. इसके बाद उनकी पोस्टिंग ASP चैतगंज (वाराणसी) से पहले ASP फतेहपुर हुई और फिर SP मेरठ ग्रामीण के पद वो मौजूदा वक्त में तैनात हैं. आपको बता दें कि अनिरुद्ध सिंह 2018 बैच के IPS हैं.

(रिपोर्ट सहयोगी: उस्मान चौधरी, यूपी तक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 2 =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई