चंदौली: साधारण से दिखने वाले शख्स के बैग से निकला ₹1.5 करोड़ कैश, ये सब होना था इस रकम के साथ
Chandauli News: दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक ऐसे शख्स…
ADVERTISEMENT

Chandauli News: दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास डेढ़ करोड़ रुपये कैश मौजूद था. इतनी भारी रकम की बाबत इस व्यक्ति के पास किसी भी तरह के वैध कागजात नहीं थे. लिहाजा जीआरपी ने इसे गिरफ्तार कर लिया और डेढ़ करोड़ की नकदी को जब्त कर लिया. जब्त किए गए सभी नोट पांच-पांच सौ और दो-दो हजार के हैं. इस भारी रकम को लेकर यह व्यक्ति दिल्ली से हावड़ा जा रहा था, जहां पर इसे रकम की डिलीवरी देनी थी. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए इनकम टैक्स और अन्य संबंधित जांच एजेंसियों को सूचना दे दी है.









