BSP चीफ मायावती ने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर की उच्चस्तरीय जांच की मांग की
उमेश पाल शूटआउट मामले के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया.…
ADVERTISEMENT
उमेश पाल शूटआउट मामले के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया. ये एनकाउंटर झांसी में हुआ है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस को शूटआउट में शामिल सभी आरोपियों की तलाश थी, जिसमें अतीक का बेटा असद भी शामिल था. पुलिस ने असद और गुलाम के ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था.
अब इस एनकाउंटर के बाद सियासत भी तेज हो गई है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने इस एनकाउंटर को लेकर प्रतिक्रिया दी है . बसपा सुप्रीमो ने मुठभेड़ की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, “प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं. लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है. अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- कौन हैं UP STF के वे 2 अफसर, जिन्होंने अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाली टीम को किया लीड
प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) April 13, 2023
ये भी पढ़ें- बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही अतीक को ये क्या हो गया?
सपा प्रमुख अखिलेश ने भी उठाए सवाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस मुठभेड़ को झूठा करार दिया है. अखिलेश ने ट्वीट किया, “झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है.”
ADVERTISEMENT
झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2023
ADVERTISEMENT
कहां हुआ अतीक के बेटे का एनकाउंटर
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर झांसी के परीक्षा डैम के पास हुआ है. यह परीक्षा डैम झांसी के बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पड़ता है. बताया जा रहा है कि असद और शूटर गुलाम परीक्षा डैम के इलाके में छिप कर बैठे थे.
ये भी पढ़ें- अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर से पहले की कहानी, कहां-कहां छिपा, कैसे धराया, सब जानिए
बेटे के एनकाउंटर पर रोया अतीक
बताया जा रहा है कि जब अतीक और उसका भाई अशरफ पेशी के लिए कोर्ट में मौजूद थे. उसी वक्त उसे बेटे असद के एनकाउंटर की सूचना दी गई. बेटे की मौत की खबर सुनकर अतीक कोर्ट परिसर में फूट-फूट कर रो पड़ा. बता दें कि साबरमती जेल से आते समय अतीक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उसके परिवार को बर्बाद कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT