अपने सारस से जुदा होने के बाद गमजदा है अमेठी का आरिफ, भावुक होकर कह रहा ये बातें
Uttar Pradesh Sarus News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक सारस की चर्चा बहुत तेज है. यह वही सारस है जो अमेठी के आरिफ नामक…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh Sarus News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक सारस की चर्चा बहुत तेज है. यह वही सारस है जो अमेठी के आरिफ नामक शख्स के साथ दोस्ती को लेकर चर्चा में आया था. मगर इस दोस्ती को बाद में ‘नजर’ लग गई. दरअसल, वन विभाग सारस को आरिफ से अलग कर उसे समसपुर पक्षी विहार ले गया था. मगर बाद में आरोप लगाया कि समसपुर पक्षी विहार से सारस लापता हो गया है. इसी को लेकर सारस के साथी आरिफ ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में आरिफ ने भावुक होते हुए कई बातें की हैं. इस खबर में आगे जानिए कि आरिफ ने क्या-क्या कहा है.









