अलीगढ़: शादी में गाजर का हलवा खाकर 3 दर्जन लोग हुए बीमार, सभी का अस्पताल में चल रहा इलाज

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अलीगढ़ जिले में एक दारोगा की बेटी की शादी में खाना खाकर फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर का मामला है.

शादी में शामिल हुए लोगों ने बताया है कि गाजर का हलवा और रसगुल्ले खाने के बाद उनको उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई. लोगों की जैसे ही तबीयत खराब हुई तो परिजन अपने-अपने बीमार व्यक्ति को लेकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती सभी लोगों का इलाज जारी है. इधर, घटना की सूचना जब अलीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग को हुई तो मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई और वह सभी के घर-घर जाकर जांच कर दवा वितरण कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉक्टर और निजी अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया है कि शादी में बचे खाने को खाकर फूड प्वाइजनिंग की शिकायत लोगों को हुई है. लगभग सभी सामान्य स्थिति में वापस आ रहे हैं. कुछ का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर निवासी गेंदा लाल सिंह फिरोजाबाद पुलिस लाइन में तैनात हैं, जिनकी बेटी संध्या की शादी नगला रंजीता निवासी हरवेंद्र के साथ 12 मार्च दिन रविवार की रात को इलाके के शांति राज फॉर्म हाउस में हुई. शादी समारोह में तमाम खाने के आइटम के साथ मिठाई में गाजर का हलवा और रसगुल्ले भी बने. शादी समारोह के अगले दिन गाजर का हलवा और रसगुल्ले बचे थे. गेंदा लाल के परिजनों ने बचे हुए गाजर का हलवा और रसगुल्ले आस-पड़ोस के लोगों में बांट दिया.

इसके बाद सोमवार की रात तक एक-एक करके लोगों की तबियत बिगड़ने लगी तो सभी स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल और सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. इधर, कार्यक्रम के आयोजक सब इंस्पेक्टर गेंदा लाल सिंह ने बताया है कि उनके परिवार के सदस्यों, स्थानीय लोगों समेत बारातियों की तबियत खराब हुई है, जिनकी गिनती करीब 3 दर्जन बताई है. इनमें बच्चे,बच्चियां, युवक, युवतियां और वयस्क लोग शामिल हैं. जिसको लेकर कैटर्स रोबिन सिंह और बालाजी स्वीट सेंटर जिसके यहां से खोया और पनीर और दूध आया था. इसी के चलते इन लोगों के विरुद्ध थाना गांधी पार्क में शिकायत दर्ज करवाई है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT