4 बेटे, करोड़ों की संपत्ति…कभी आलीशान बंगलों में रही इस मां की कहानी झकझोर देगी आपको

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra News: करोड़ों-अरबों की मालकिन रही 4 बेटों की 87 वर्षिय मां, आज वृद्धा आश्रम में रहने के लिए मजबूर हैं. कभी आगरा के आलीशान बंगलों में रहने वाली यह वृद्ध महिला आज जिंदगी का वो दौर देख रही हैं, जिसकी उन्होंने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. पूरा परिवार होते हुए भी वह महिला आज अपनी जिंदगी के दिन वृद्धा आश्रम में काट रही हैं. इस महिला की कहानी आपको भी झकझोर देगी.

आगरा के नामचीन आंखों के अस्पताल के संस्थापक गोपी चंद्र अग्रवाल की गिनती शहर के करोड़पतियों में होती थी. उनके पास करोड़ों-अरबों की संपत्ति थी. उनकी पत्नी विद्या देवी अपने पति के साथ शहर के आलीशान बंगलों में रहती थीं. विद्या देवी और गोपी चंद्र अग्रवाल के 4 बेटे थे. विद्या देवी ने अपने सभी बेटों को अच्छे से अच्छा पढ़ाया-लिखाया और उनका पालन पोषण किया. मगर उन्हें क्या पता था कि आगे जाकर यहीं बेटे उनके साथ ऐसे कुछ करने जा रहे हैं, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकती. 

ग्रेटर नोएडा: बेटे ने 4 महीने से नहीं की थी बात, घर में मिली बुजुर्ग महिला की सड़ी-गली बॉडी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पति की मौत के बाद सब बदल गया

आज से 13 साल पहले गोपी चंद्र अग्रवाल की मौत हो गई. पति की मौत के बाद विद्या देवी ने अपने चारों बेटों की एक-एक करके शादी की. मगर तब घर में ऐसा खेल शुरू हुआ, जिसने सब बदल दिया. समय के साथ बेटों ने एक-एक कर संपत्ति का बंटवारा करना शुरू कर दिया. सभी बेटों ने मां पर दवाब बनाकर संपत्ति अपने-अपने नाम कर ली और बंटवारा हो गया. इसके बाद मां अपने सबसे बड़े बेटे के साथ रहने चली गईं. मगर फिर हालात बिगड़ने शुरू हो गए.

‘यमुना में फेंक दो इसे’

विद्या देवी के मुताबिक, बड़े बेटे की बहू ने ताने मारने शुरू कर दिए. इसके बाद वह दूसरे बेटे के पास रहने चली गईं. मगर तानों का यह सिलसिला वहां भी नहीं खत्म हुआ. इसके बाद वह अपने तीसरे और चौथे नंबर के बेटों के पास रहने चली गईं. इस बीच एक बूह ने उन्हें ताने दिए कि उनके शरीर से बदबू आती है. तो दूसरी बहू ने कहा कि इन्हें यमुना नदी में फेंक देना चाहिए.

ADVERTISEMENT

पांच बच्चों के बावजूद बुजुर्ग को जाना पड़ा वृद्धाश्रम तो करोड़ों की संपत्ति कर दी सरकार के नाम

मारपीट तक की गई

बुजुर्गा महिला ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा कि बहू के तानों पर भी जब उन्होंने बेटों का घर नहीं छोड़ा तो उनके साथ मारपीट शुरू हो गई. यहां तक की उन्हें धक्का देकर बंगले से भी बाहर कर दिया गया.

ADVERTISEMENT

अब वृद्धा आश्रम में रह रही महिला 

बता दें कि बुजुर्ग महिला की हालत के बारे में उनकी रिश्तेदार और अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष शशि गोयल को पता चला. मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने भी विद्या देवी के बेटों को समझाने की बहुत कोशिश की. मगर बात नहीं बनी. इसके बाद वह, बुजुर्ग महिला को रामलाल वृद्धा आश्रम ले गईं.

कभी बंगलों में रहने वाली विद्या देवी अंतिम दिन वृद्धा आश्रम में काट रही

कलयुगी बेटों-बहुओं की काली करतूत से दुखी होकर आज बुजुर्ग विद्या देवी अपने जिंदगी के अंतिम दिन वृद्धा आश्रम में काट रही हैं. कभी आगरा के बड़े बंगलों में रहने वाली विद्या देवी आज एक कमरें अपनी जिंदगी काट रही हैं. आश्रम प्रबंधक का कहनाा है कि बुजुर्ग विद्या देवी की आश्रम में पूरी देखभाल की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT