UP Tak की खबर का असर! सहारनपुर में टॉयलेट में बना खाना परोसने के मामले में नप गए अफसर
Saharanpur News: सहारनपुर में आयोजित बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडियों को खराब भोजन परोसने और टॉयलेट का उपयोग किचन के रूप में करने के मामले…
ADVERTISEMENT

Saharanpur News: सहारनपुर में आयोजित बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडियों को खराब भोजन परोसने और टॉयलेट का उपयोग किचन के रूप में करने के मामले को uptak.in ने प्रमुखता से उठाया था. वहीं, अब यूपी तक की खबर का असर देखने को मिला है. बता दें कि uptak.in की खबर के बाद अब इस मामले में खेल निदेशालय द्वारा सहारनपुर के क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, सहारनपुर के डीएम अखिलेश सिंह ने एडीएम (वित्त एवं राजस्व) को जांच कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.









