नागपंचमी पर कानपुर में नागों के साथ दिखा ऐसा सीन, पर क्या सांप दूध पीते हैं? जानिए पूरा सच
Uttar Pradesh News : सोमवार को पूरे देश के कई भागों में नागपंचमी (Nag Panchmi 2023) का पर्व मनाया जा रहा है. नागपंचमी नागदेवता को…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : सोमवार को पूरे देश के कई भागों में नागपंचमी (Nag Panchmi 2023) का पर्व मनाया जा रहा है. नागपंचमी नागदेवता को समर्पित पर्व है. कहा जाता है कि सावन शुक्ल पंचमी तिथि को नागों की पूजा करने और दूध, धान का लावा अर्पित करने का विधान है. वहीं नागपंचमी के दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. कानपुर में खेरेश्वर मंदिर में दूर-दूर से सपेरे अपने संपों के साथ पहुंचे, उनका श्रृगांर किया और मंदिर आने वालों भक्तों ने सांपों को दूध पिलाया.









