Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां शहर के फेमस चार्टर्ड अकाउंटेंट की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी बुधवार देर रात जैसे ही अपने दफ्तर से बाहर आए उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर में दो गोली मार दी. घायल को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बता दें कि श्वेताभ तिवारी शहर के फेसम चार्टर्ड अकाउंटेंट थे.
ये है मामला
ये पूरा मामला थाना मझोला इलाके के दिल्ली रोड से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताब तिवारी को बुधवार रात उनके कार्यालय से बाहर आते ही अज्ञात बदमाश ने सिर में दो गोली मार उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर जैसे ही मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए.
श्वेताब तिवारी को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मौके पर आला अधिकारी, एडीजी बरेली, नगर विधायक, एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं.
घटना स्थल को किया गया सीज
मिली जानकारी के मुताबिक, नगर विधायक, एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी देहात घटनास्थल पर भी पहुंचे. पुलिस ने घटना वाली पूरे एरिया को सीज कर दिया है. फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल की जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिवार में बीवी और 2 बच्चे हैं. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
इस पूरे मामले पर एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने कहा, “मझोला पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिनका ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. इनकी पहचान श्वेताब तिवारी नाम से हुई है. ये चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम करते हैं. इनको सर पर गोली मारी गई है. हम जानकारी कर रहे हैं यह घटना किस वजह से हुई है. मामले की जांच जारी है.”