बरेली में मौत के 11 दिन बाद बड़ी बहन ने कब्र से निकलवाया छोटी बहन का शव, पर क्यों? जानें

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बड़ी बहन ने अपनी ही छोटी बहन का शव कब्र से बाहर निकलवाया है. बता दें कि बड़ी बहन को अपनी छोटी बहन की हत्या होने का शक है. मृतका की बहन का कहना है कि उसकी मौत के बाद परिजनों ने उसका फौरन अंतिम संस्कार कर दिया. इस मामले में बड़ी बहन ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी. इसके बाद शव को कब्र से बाहर निकाला गया.

मृतका की बड़ी बहन ने डीएम से गुहार लगाई थी कि उसकी बहन के शव को कब्र से निकालकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाए, जिससे मामले का खुलासा हो सके. इसके बाद जिलाधिकारी के आदेशों के बाद युवती के शव को कब्र से बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

यह पूरा मामला किला थाना क्षेत्र के रोटा मिलक से सामने आया है. यहां रहने वाला आरिफ उर्फ चाचू माझा कारीगर है. पत्नी की मौत के बाद वह अपनी मां और दो बेटी समरीन और 14 वर्षीय शहरीन के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि घर चलाने के लिए बड़ी बेटी समरीन मां के साथ मदद करती थी.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

परिवार के आर्थिक हाल खराब थे. इसलिए बड़ी बेटी बीते दिनों सहारनपुर में मजदूरी करने गई थी. इसी बीच 10 जुलाई को उसकी छोटी बहन की मौत हो गई. परिवार के लोगों ने समरीन को उसकी छोटी बहन की मौत की खबर दी. बताया गया कि उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. बहन समरीन का आरोप है कि वह जैसे ही घर पहुंची, उसके 10 मिनट बाद ही परिवार के लोगों ने छोटी बहन के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया. 

बहन को हो गया था शक

आनन-फानन में परिवार के इस कदम के बाद बड़ी बहन समरीन को शक हो गया. उसे लगा कि कही उसकी छोटी बहन की हत्या तो नहीं की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, समरीन के रिश्तेदारों ने उसे बताया कि उसकी छोटी बहन ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. समरीन ने अपनी बहन की हत्या का आरोप करीबी रिश्तेदारों और उनके बटों पर लगाया है. फिलहाल युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सब साफ हो पाएगा. पुलिस अधिकारी भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT