लेटेस्ट न्यूज़

अयोध्या में राम मंदिर, रामलला जन्मभूमि दर्शन की स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड, टाइमिंग भी जानें

यूपी तक

Ayodhya Tourism: उत्तर प्रदेश में काशी, मथुरा और अयोध्या, ये तीन शहर धार्मिक यात्रा और पर्यटन के नजरिए से बेहद खास हैं. अयोध्या में इस…

ADVERTISEMENT

अयोध्या में राम मंदिर, रामलला जन्मभूमि दर्शन की स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड, टाइमिंग भी जानें
अयोध्या में राम मंदिर, रामलला जन्मभूमि दर्शन की स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड, टाइमिंग भी जानें
social share

Ayodhya Tourism: उत्तर प्रदेश में काशी, मथुरा और अयोध्या, ये तीन शहर धार्मिक यात्रा और पर्यटन के नजरिए से बेहद खास हैं. अयोध्या में इस वक्त बड़ी तेजी से भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पहले तल का काम पूरा हो चुका है. मंदिर के गर्भगृह और दीवारों पर देवी-देवताओं के प्रतिमाओं की खूबसूरत नक्काशी की जा रही है. नवंबर 2023 तक यह सारे काम पूरे हो जाने की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि 16 से 24 जनवरी, 2024 के बीच राम लाला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अयोध्या पौराणिक कोसलदेश की राजधानी रही है. इसपर इक्ष्वाकु, पृथु, मांधाता, हरिश्चंद्र और भगवान श्री राम का शासन रहा है. इसे आदर्श ‘राम राज्य’ का पर्याय माना गया है. पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध अयोध्या सरयू नदी के पूर्वी तट पर स्थित है. अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं, तीर्थयात्री हैं, या इस प्राचीन शहर के बारे में जानने को उत्सुक हैं, तो इसके लिए हमारी इस स्टेप-बाइ-स्टेप जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...