स्वरा-फहाद की शादी की खबर के बाद बरेली के बहेड़ी में दौड़ी खुशी की लहर, जानिए
मशहूर एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर ने बरेली के बहेड़ी के रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरेज कर ली है.…
ADVERTISEMENT

मशहूर एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर ने बरेली के बहेड़ी के रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरेज कर ली है. इस संबंध में स्वरा ने एक प्यारा सा वीडियो ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी लोगों से शेयर की है. फहाद ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को रीट्वीट कर लोगों को दोनों की शादी की जानकारी दी है. बता दें कि स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद समाजवादी युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं.
बरेली के बहेड़ी मे खुशी की लहर
समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद बरेली स्थित बहेड़ी के रहने वाले हैं. जैसे ही दोनों की शादी की जानकारी क्षेत्र में लगी, तो खुशी का माहौल पनप उठा. आपको बता दें कि फहाद बहेड़ी के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी समाजसेवी जिरार अहमद के पुत्र हैं. जिरार अहमद समाजसेवी होने के अलावा सियासत में भी सक्रिय रहते हैं. स्वरा से विवाह करने वाले बहेड़ी के फहद बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके परिवार में वे 3 भाई हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बहेड़ी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए सपा के वरिष्ठ और कद्दावर नेता अबू आजमी उस समय फहाद के घर पर पहुंचे थे.
6 जनवरी को हो गई थी कोर्ट मैरिज
मशहूर एक्टर और सपा नेता ने इस साल 6 जनवरी को ही कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसका ऐलान इन्होंने अब जाकर किया है. स्वरा ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया और लोगों को इस बात की जानकारी दी. 2 मिनट 5 सेकेंड के वीडियो में स्वरा ने अपनी और फहाद के रिलेशनशिप की अब तक की जर्नी को बड़े प्यारे और क्यूट अंदाज में पेश किया है.
अपनी पहली सेल्फी का भी किया जिक्र
स्वरा ने वीडियो में अपनी और फहाद की पहली सेल्फी भी दिखाई है, जो सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी. इस वीडियो में स्वरा ने मार्च 2020 में फहाद के साथ हुई एक चैट का स्क्रीनशॉट भी लगाया है, जिसमें फहाद उन्हें अपनी बहन की शादी में आने का न्योता दे रहे हैं और इसके अलावा इसके जवाब में तब स्वरा ने लिखा था कि वह मजबूर हैं क्योंकि शूट से नहीं निकल पाएंगी, लेकिन वे फहाद की शादी में जरूर आएंगी. तब किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन स्वरा ही फहाद की हो जाएंगी.