UPSI एग्जाम में अभ्यर्थी ने 5 मिनट के अंदर गणित-एप्टीट्यूड के 40 सवालों का दिया जवाब
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर आयोजित की गई ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में तरह-तरह की जालसाजी उजागर हो रही है. ऑनलाइन…
ADVERTISEMENT
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर आयोजित की गई ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में तरह-तरह की जालसाजी उजागर हो रही है.
ऑनलाइन परीक्षा में भर्ती बोर्ड के द्वारा शामली के एक युवक पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
युवक पर आरोप है कि उसने 10 से 15 सेकेंड से भी कम समय में कठिन से कठिन सवालों को पढ़ा, समझा और हल भी कर दिया.
बोर्ड ने candidate response log और candidate performance report देखी तो पता चला युवक अक्षय मलिक ने Numerical and mental ability test के 40 सवालों में 29 सवालों का सही जवाब दिया है.
ADVERTISEMENT
इन जवाबों को देने के लिए उसने कुल 4 मिनट 32 सेकेंड का वक्त लगाया है जिसमें सवाल को पढ़ना, समझना और जवाब देना भी शामिल था.
अक्षय ने इन सवालों को हल करने के लिए 9 सेकेंड का वक्त लिया. गणित के 23 सवालों का जवाब देने के लिए 5 सेकेंड और उससे भी कम वक्त लिया.
ADVERTISEMENT
8 सवालों का जवाब 10 सेकेंड से कम वक्त में दिया. 3 सवालों के जवाब 15 सेकेंड में दिए और 6 सवालों के जवाब 15 सेकेंड से कम वक्त में दिए.
इतना ही नहीं मेंटल एटीट्यूड के प्रश्नपत्र में कुल 40 सवालों में 30 सही जवाब दिए, जिसमें कुल 9 मिनट और 3 सेकेंड का वक्त लगा.
ADVERTISEMENT