UP चुनाव: समाजवादी पार्टी ने किया ‘जन-मन-विजय अभियान’ का ऐलान, ये है प्लान
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) ने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) ने ऐलान किया है कि वो ‘जन-मन-विजय अभियान’ चलाएंगी. इसे राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘बूथ विजय अभियान’ के जवाब में देखा जा रहा है.
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 27700 शक्ति केंद्रों (संगठनात्मक इकाई) पर वर्चुअल माध्यम से ‘बूथ विजय अभियान’ की शुरुआत की.
इसके बाद एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ”हर बूथ पर यूथ का ऐलान, जन-मन विजय अभियान.”
उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में एसपी की युवा शक्ति यूपी के हर बूथ पर जन-जागरण करेगी और एसपी के सिद्धांतों और कामों के आधार पर जन-जन का मन जीतकर हर बूथ पर ‘जन-मन विजय अभियान’ की सफलता भी सुनिश्चित करेगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि यूपी की जाग्रत जनता ‘लोकतांत्रिक-क्रांति’ लाएगी.
उधर, नड्डा ने एसपी, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो काम इन पार्टियों की सरकारें आजादी के बाद 60 साल में नहीं कर पाईं, उससे कहीं ज्यादा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में कर दिखाया है.
यूपी में BJP के चुनावी अभियान का हुआ आगाज, नड्डा ने बताया- हर बूथ को कैसे करेंगे मजबूत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT