‘परिवारवाद’ पर अखिलेश को घेरकर प्रधान बोले- ”योगी के तो आगे-पीछे कोई नहीं है”

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर अपने परिवार को मजबूत करने का आरोप लगाया और कांग्रेस को पेंशन पर बताया.

प्रधान ने गुरुवार को लखनऊ में बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से आयोजित ‘सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन’ में कुर्मी समाज और पटेल समाज के लोगों को संबोधित किया.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ”कल मैं एक समाचार देख रहा था, एक परिवार के युवराज (अखिलेश यादव) कह रहे थे- हम पिछड़ों को एकजुट कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप पिछड़ों को एकजुट कर रहे हैं या परिवार को मजबूत कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधान ने कहा ”दिल्ली में खानदानी पार्टी तय नहीं कर पाती है कि उनका नेतृत्व कौन करेगा, उस पार्टी की हालत देखिए. कांग्रेस पार्टी कहती है कि हम सत्ता में आएंगे तो पेंशन योजना को लागू करेंगे, मैं कहता हूं- आप खुद पेंशन पर हो.”

छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति साहू जी महाराज, सरदार बल्‍लभ भाई पटेल का स्मरण करते हुए उन्होंने बीजेपी राज में कुर्मी समाज के नेताओं को मिले महत्व को सिलसिलेवार गिनाया.

प्रधान ने कहा, ”अगर अपराध बढ़ता है, तो नुकसान अमीर का नहीं, गरीब का सबसे ज्यादा होता है, पिछली सरकारों में अपराध का स्तर क्या था, आप सब जानते हैं.”

ADVERTISEMENT

ओबीसी समुदाय को लेकर प्रधान ने कहा, ”मोदी जी ने जब से प्रधानमंत्री का पद संभाला है, उस वक्त से काम करने का मिजाज कुछ बदला है. क्या ओबीसी समुदाय के लोगों के लिए पेट्रोल पंप देने में आरक्षण था? जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने, पहली बार पेट्रोल पंप देने में ओबीसी समुदाय को 27 फीसदी आरक्षण दिया गया.”

इसके अलावा उन्होंने कहा,

ADVERTISEMENT

  • ”मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए ओबीसी समुदाय को आरक्षण का लाभ मोदी जी की सरकार ने दिया है. पहले यह लाभ सिर्फ एससी और एसटी के लिए था.”

  • ”पिछली सरकारों में एससी-एसटी कमीशन बना था, लेकिन ओबीसी कमीशन नहीं बना था. ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने का काम आदरणीय मोदी जी ने किया.’

बीजेपी के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रधान ने कहा, ”यूपी के दो लड़कों की जोड़ी खूब जम रही थी, आज कहां गई? दूसरे (वाले) लड़के घूम रहे हैं कि हम दोबारा आएंगे, क्या करेंगे दोबारा आकर? फिर आपके चाचाजी बनेंगे, चाचा जी के बेटे बनेंगे, फिर आपकी धर्मपत्नी बनेंगी… हमारे योगी के तो आगे-पीछे कोई नहीं है, न कोई मोदी जी के है, कोई है तो भारत के 130 करोड़ लोग हैं, कोई योगी जी के साथ है तो उत्तर प्रदेश की जनता के लिए समर्पण है.” प्रधान के इस ‘दो लड़कों’ वाले बयान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

UP चुनाव: आजमगढ़ में अखिलेश बोले, ”SP सरकार का लैपटॉप खोलो, पता चल जाएगा कौन आ रहा है”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT