यूपी चुनाव: प्रियंका गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर किया मंथन

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को राज्य की आागामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से सम्बंधित ‘‘इलेक्शन स्ट्रेटेजी कमेटी’’ और ‘‘चार्जशीट कमेटी’’ के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया. इस दौरान कांग्रेस के अभियानों को घर-घर पहुंचाने के साथ चुनाव जीतने की रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया गया.

पार्टी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, “32 सालों से उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने वाली बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सरकारों द्वारा जनता को धोखा दिए जाने और जनमुद्दों और सरकार की खामियों पर आरोप पत्र तैयार करने के लिए ‘चार्जशीट कमेटी’ के साथ रणनीति तैयार की गई.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता उमा शंकर पांडेय ने बताया कि प्रियंका गांधी ने चुनावी रणनीति और क्रियान्वयन से सम्बंधित ‘स्टैटिजी कमेटी’ के साथ व्यापक मंथन किया.

उन्होंने बताया, “विधानसभा चुनाव 2022 की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति, कार्यक्रम और उनके समयबद्ध क्रियान्वयन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की. कार्यक्रमों के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु पार्टी के मुख्य संगठन और सभी विभागों, फ्रन्टल्स, तथा प्रकोष्ठों की भूमिका और लक्ष्य निर्धारित किए गए.”

पांडेय ने बताया कि दूसरी बैठक ‘चार्जशीट कमेटी’ के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें गैर कांग्रेसी , बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी की सरकारों की खामियों को आगामी विधानसभा चुनाव में उजागर करना सुनिश्चित किया गया. इनके द्वारा जनता से किए गए झूठे वादों की सूची संकलित कर सभी मुद्दों पर आरोप पत्र तैयार करने पर सहमति बनी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि आरोप पत्र के माध्यम से जनता के साथ किए गए विश्वासघात का पर्दाफाश करने की रूपरेखा तय हुई और सच्चाई सामने लाने की रणनीति बनायी गई.

यूपी चुनाव: महान दल और जनवादी पार्टी के उम्मीदवार साइकिल के चिह्न पर लड़ेंगे इलेक्शन?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT