एग्जिट पोल

कांशीराम की पुण्यतिथि पर आज बीएसपी का चुनावी शंखनाद, जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार, 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अपने संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर एक तरह से चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर रही है. बीएसपी ने कांशीराम स्मारक स्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर अपनी ताकत के प्रदर्शन की योजना बनाई है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती यहां जनसभा को संबोधित भी करेंगी.

कांशीरा्म स्मारक स्थल पर प्रदेश भर कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. यह बीएसपी का शक्ति प्रदर्शन है, जहां से चुनावी कार्यक्रम का ऐलान भी हो सकता है.

इससे पहले मायावती ने पार्टी दफ्तर में ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित किया था. पर इस कार्यक्रम में हर तबके से आने वाले कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस लिहाज भी मायावती का संबोधन महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

जानें बीएसपी की तैयारियों के बारे में

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीएसपी ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी ताकत झोक रखी है. सभी जिलों से दो-दो बसें पार्टी की तरफ से लाई गईं हैं. बीएसपी को पूरी उम्मीद है कि कांशीराम स्मारक स्थल पर जनसैलाब इकट्ठा कर वह एक मजबूत चुनावी संदेश देने में कामयाब रहेगी.

अकाली दल से हरसिमरत कौर भी होंगी शामिल?

ऐसी उम्मीद है कि बीएसपी के इस कार्यक्रम में पंजाब के शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी शामिल हो सकती हैं. हरसिमरत कौर लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने गई थीं और अब लखनऊ वापस आ चुकी हैं. आपको बता दें कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीएसपी ने शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन कर रखा है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT