‘राम भक्त और जिन्ना भक्त में कैसा समझौता?’ अखिलेश के CM वाले ऑफर पर केशव ने खूब सुनाया
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) ने कहा कि सपा के 100 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में है जिन्हें…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) ने कहा कि सपा के 100 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में है जिन्हें बीजेपी नहीं लेना चाहती है. ये अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सत्ता की लालसा है. 4 चुनाव हारने के बाद भी हाय सत्ता करते हुए सपने देख रहे हैं. वे 25 साल सत्ता से बाहर रहेंगे. क्या कभी राम भक्त और जिन्ना भक्त के बीच में समझौता हो सकता है? जो पिता, चाचा और बुआ के नहीं हुए वह हमारे क्या होंगे? गौरतलब है कि एक टीवी शो में अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को सीधा ऑफर दे दिया कि वे 100 विधायक के साथ आएं. सपा उनका समर्थन करेगी. यानी अखिलेश यादव ने केपी मौर्य को सीधे मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दे दिया.









