IIT वाला यूपी का नेता, जो बना राजनीति का दूसरा ‘मौसम वैज्ञानिक’
अक्सर राजनीति को लेकर आरोप लगते रहते हैं कि यहां पढ़े-लिखे लोगों की कमी है। पर भारतीय राजनीति पर ये आरोप पूरी तरह से फिट…
ADVERTISEMENT

अक्सर राजनीति को लेकर आरोप लगते रहते हैं कि यहां पढ़े-लिखे लोगों की कमी है। पर भारतीय राजनीति पर ये आरोप पूरी तरह से फिट नहीं बैठता। भारतीय राजनीति में हमेशा काफी उच्च स्तर की शिक्षा हासिल करने वाले नेताओं की अच्छी-खासी तादाद रही है। चाहे आजाद भारत की शुरुआती राजनीति के समय के पंडित नेहरू और डॉ. अंबेडकर जैसे नेता हों या आज के डॉक्टर मनमोहन सिंह, कपिल सिब्बल, अरविंद केजरीवाल, सुब्रमण्यन स्वामी जैसे नेता, पढ़ाई में भी इन्होंने टॉप मुकाम हासिल किया।









