बीजेपी विधायक बोलीं- अखिलेश ने इतनी बार जालीदार टोपी पहनी कि अब बताना पड़ रहा धर्म

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण वोट बैंक पर निशाना साधने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी ‘प्रबुद्ध सम्मेलन’ आयोजित करने शुरू…

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण वोट बैंक पर निशाना साधने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी ‘प्रबुद्ध सम्मेलन’ आयोजित करने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार, 10 सितंबर को इटावा जिले में भरथना विधानसभा क्षेत्र स्थित बकेवर थाना के अंतर्गत कस्बे में बीजेपी ने ‘प्रबुद्ध सम्मेलन’ आयोजित किया. इस सम्मेलन को कन्नौज जिले के छिबरामऊ से विधायक और पूर्व राज्य मंत्री अर्चना पांडे ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की खूबियों को गिनाया और साथ ही एसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला भी बोला.

इस मौके पर विधायक अर्चना पांडेय ने एसपी अध्यक्ष पर तंज कसते हुआ कहा, “मैं हिंदू हूं अखिलेश यादव को यह बताने की जरूरत क्यों पड़ रही है? वह अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि इतनी ज्यादा बार जालीदार टोपी पहनी है कि उनको बताना पड़ रहा है कि मैं हिंदू हूं.”

“योगी आज भी आदरणीय हैं, कल भी आदरणीय रहेंगे”

विधायक अर्चना पांडेय ने कहा, “किसी माई के लाल की औकात नहीं है कि हमारे योगी बाबा में कोई एक भ्रष्टाचार का दाग दिखा दे. अगर यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो भी योगी बाबा का कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है. बाबा गोरखपुर पीठ के पीठाधीश्वर हैं. आज भी आदरणीय हैं, कल भी आदरणीय रहेंगे. अगर स्थिति खराब होगी तो हमारी और आपकी होगी.”

इसके अलावा अर्चना पांडेय ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब सीएम योगी संक्रमित हुए थे तब उनकी तबियत इतनी खराब हुई थी कि उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने की जरूरत पड़ी थी. उन्होंने आगे कहा कि सीएम ने कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जिलों का भ्रमण किया था.

रिपोर्ट: अमित तिवारी

क्या चाचा-भतीजे में बनेगी बात? शिवपाल को लेकर अखिलेश बोले- ‘उनके लिए सीट छोड़ेगी SP’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + nineteen =