लेटेस्ट न्यूज़

सिद्धार्थ नाथ सिंह का दावा, ‘BJP में आना चाहते थे सतीश मिश्रा, हमने नहीं लिया इसलिए नाराज’

यूपी तक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार, 18 सितंबर को संगम नगरी यानि प्रयागराज में ‘यूपी तक बैठक’ आयोजित हो रही है. चुनाव का शंखनाद…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार, 18 सितंबर को संगम नगरी यानि प्रयागराज में ‘यूपी तक बैठक’ आयोजित हो रही है. चुनाव का शंखनाद हो चुका है. इस बैठक में कई विपक्षी नेता सरकार पर हमला बोल रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के नेता अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. ‘यूपी तक बैठक’ के मंच पर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, “सतीश मिश्रा ने बीजेपी में शामिल होने की कोशिश की थी, हमने उन्हें लिया नहीं इसलिए वह नाराज हैं”. इस रिपोर्ट में आगे पढ़िए कि सिद्धार्थ नाथ सिंह ने और क्या-क्या कहा.

यह भी पढ़ें...