यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस ने कैंडिडेट चुनने के लिए अपनाया खास तरीका

आशीष श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी टिकट बंटवारे को लेकर ट्रांसपेरेंसी अपनाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी टिकट बंटवारे को लेकर ट्रांसपेरेंसी अपनाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए हाईटेक प्लान बनाया है. पार्टी ने 403 विधानसभा सीट पर प्रस्तावित उम्मीदवारों को एक फॉर्म दिया है, जिसे भरकर उन्हें वापस करना है. इसके अलावा, उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी लिया जाएगा. इन्हीं सब मापदंडों के आधार पर अंत में कांग्रेस नेतृत्व उम्मीदवार का चयन करेगा.

इस रिपोर्ट में पढ़िए कांग्रेस किस प्रकार चुनेगी अपना उम्मीदवार.

जिला कमेटी, शहर कमेटी, ब्लॉक कमेटी, ग्राम सभा और न्याय पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ पोलिंग बूथ से जुड़े कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर सलेक्शन कमेटी कोई फैसला लेगी. रूट लेवल की कमेटियां इलेक्शन कमेटी को प्रस्तावित 10 नाम देंगी, जिनमें से 2 नाम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तक पहुंचाए जाएंगे. इसके बाद जिस नाम पर प्रियंका अपनी मुहर लगाएंगी, वह उम्मीदवार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेगा.

कांग्रेस उम्मीदवारों से फॉर्म में क्या भरवा रही है?

यह भी पढ़ें...

1. पोलिटिकल एक्सपीरियंस

2. कांग्रेस में बिताए गए समय की जानकारी

3. योग्यता

4. कांग्रेस की नीतियों की जानकारी

5. आपराधिक इतिहास (अगर है या नहीं)

6. आपको उम्मीदवार क्यों बनाया जाए पर कुछ लाइनें

कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के सदस्य नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि किसी विधानसभा सीट पर 2 तो किसी पर 10 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरकर जमा किया है. उन्होंने बताया कि ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. बकौल सिद्दीकी, अब तक लगभग 40 से 50 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं, लेकिन आधिकारिक तौर अंतिम घोषणा नेतृत्व करेगा.

क्या यूपी में CM कैंडिडेट बनेंगी प्रियंका गांधी? सलमान खुर्शीद बोले- हमारा सिर्फ एक चेहरा

    follow whatsapp