केशव मौर्य ने शिवपाल यादव को चुनावी चाचा बताया, कहा- साइकिल वाले मैनपुरी चुनाव हार रहे

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मैनपुरी, रामपुर सदर और खतौली विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कमल खिलने का दावा किया है. प्रयागराज में उन्होंने कहा है कि सपा को जनता नकार रही है.

उन्होंने उपचुनाव में सपा का खाता न खुलने की बात कही है. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के सीएम बनाने के ऑफर पर कहा कि उनकी ये हताशा और निराशा है. बीजेपी की सरकार में बड़े-बड़े माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं और जो अपराध करता है, वो बचा नहीं पाता है. ऐसे में अखिलेश सत्ता के बिना बेचैन हैं. वहीं डिप्टी सीएम केशव ने समाजवादी पार्टी को समाप्त पार्टी बताया है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने चुनावी चाचा बताया है. उन्होंने कहा कि साइकिल वाले मैनपुरी चुनाव हार रहे हैं.

उन्होंने इशारा किया है कि शिवपाल यादव का मंत्री वाला बंगला जल्द खाली कराया जा सकता है और शिवपाल यादव को विधायक के नाते मिलने वाला विधायक आवास दिया जाएगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर कोई विधायक सरकारी आवास में कार्यालय चलाता है तो वह गलत है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीजेपी नेताओं के जय सियाराम न बोलने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव ने कहा कि उनको जय श्री राम और जय सियाराम दोनों का मतलब समझाना होगा. जो पार्टी भगवान राम के अस्तित्व को नकारती थी, आज उन्हें जय सियाराम कहना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को धोती पहनकर त्रिपुंड लगाकर भगवान महाकाल के यहां हाजिरी लगाना पड़ रहा है. जो परिवर्तन का माहौल है उस माहौल के कारण कांग्रेस सहित सभी विरोधी पार्टियां, जो पहले मंदिर जाने में परहेज करती थीं, रोजा इफ्तार की पार्टियां कराने में जालीदार टोपी पहन कर फोटो सेशन करने में नेता आनंद का अनुभव करते थे, आज कोई पार्टी ऐसा नहीं करती. यह हमारी विचारधारा की जीत है.

अखिलेश ने कहा था- ‘100 विधायक लाओ और CM बन जाओ’, अब सपा प्रमुख को केशव मौर्य ने दिया जवाब

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT