राजनीति

कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती का संबोधन, कहा- हिंदू, मुस्लिम कराने की कोशिश करेगी BJP

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार 9 अक्तूबर को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने कई अहम बातें कहीं. इस खबर में पढ़िए मायावती ने क्या-क्या कहा.

मायावती ने कहा,

  • ‘छोटे दल गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन वो सिर्फ वोट काटेंगे अपने लोगों को सावधान रहना है.’

  • ‘मैं चुनाव आयोग को पत्र लिखूंगी कि चुनाव के 6 महीने पहले सभी सर्वों पर रोक लगे.’

  • ‘बीजेपी पार्टी की मशीनरी अपने पक्ष में हवा बनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी हिंदू मुस्लिम कराने की कोशिश करेगी.’

  • ‘इस बार दूसरी पार्टियां लुभावने वादों के साथ आएंगी, किसी पर यकीन यकीन नहीं करना है.’

  • ‘बीएसपी की सरकार बनेगी तो पूरा ध्यान रोजी-रोटी और रोजगार पर होगा’

  • ‘मैं सरकार से मान्यवर कांशीराम जी को भारत रत्न देने की मांग करती हूं.’

  • ‘आज जितनी भीड़ बीएसपी के इस कार्यक्रम में आई है, उतनी भीड़ एसपी, कांग्रेस और बीजेपी की सभा मे नहीं आई.’

इस दौरान बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि ‘कुछ लोग यहां आकार मुसलमानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं.’ मायावती का यह बयान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है.

मायावती ने आम आदमी पार्टी को घेरा

उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल की पार्टी (आम आदमी पार्टी) भी यहां बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन कोरोना के दौरान इन्हीं लोगों ने यूपी के लोगों की दिल्ली में कोई मदद नहीं की. दिल्ली सरकार ने आम लोगों की कोई मदद नहीं की, बेरोजगार भत्ता वाली भी बातें भी हवा हवाई हैं. अगर ‘आप’ की सरकार ने कोरोना में मदद की होती तो लोगों को दिल्ली छोड़कर यहां आना नहीं पड़ता.’

मायावती ने कहा, “2022 में बीएसपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में काशी, अयोध्या और मथुरा में बीजेपी सरकार की किसी योजना को रोका नहीं जाएगा. उन्होंने आगे कि कहा बदले की भावना से किसी सरकार के अच्छे काम को नहीं रोका जाएगा बल्कि और तेजी से काम किया जाएगा.”

मायावती ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पिछड़े और दलित समाज से आए लोगों को मंत्री बनाया है, इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है.’ उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी को अपना वोट देकर वोट खराब न करें.

मायावती ने कांग्रेस को लिया आड़े-हाथों

मायावती ने कहा, “कांग्रेस किसान आंदोलन कि आड़ में सिख समाज को चाहे जितना भी लुभा ले, लेकिन लोग उसे माफ नहीं करने वाले. मुसीबत में ही कांग्रेस को दलित और पिछड़े याद आते हैं.” उन्होंने कहा, “कांग्रेस अब किसी को दलित मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बना दे, लेकिन दलित समाज कांग्रेस को माफ नहीं करेगा.”

21 अक्टूबर से काडर को तैयार करने और चुनाव तैयारियों के युद्धस्तर पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में बुकलेट के जरिए संदेश भेजा जाएगा. बकौल मायावती, “मुझे लगेगा कि मेरे निर्देश को सही से पूरा नहीं किया जा रहा तो मैं किसी भी समय विधानसभा क्षेत्र में पंहुचकर औचक निरीक्षण करूंगी “.

हमने यूपी को बेहतरीन कानून व्यवस्था दी थी: मायावती

जनसभा को संबोधित करते हुए बीएसपी चीफ मायावती ने कहा, “जनता बीएसपी शासन को याद कर रही. 2007 में बीएसपी की बहुमत की सरकार थी, हमने यूपी को बेहतरीन कानून व्यवस्था दी थी. लोग विरोधी पार्टियों के हथकंडों से सावधान रहें.”

लखीमपुर खीरी हिंसा: पुलिस ने BSP नेता सतीश मिश्रा को किया नजरबंद, मायावती ने की निंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − twelve =

आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे