यूपी में करारी हार के बाद मायावती ने टीवी बहस में प्रवक्ताओं के शामिल होने पर लगाई रोक
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने अपने सभी प्रवक्ताओं के टीवी बहस…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने अपने सभी प्रवक्ताओं के टीवी बहस आदि कार्यक्रमों में शामिल होने पर रोक लगा दी है.
बीएसपी प्रमुख ने शनिवार को एक ट्वीट में आरोप लगाया, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया द्वारा ‘‘जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बसपा आंदोलन को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया।.’’
उन्होंने कहा कि इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डॉ. एम एच खान, फैजान खान और सीमा कुशवाहा अब टीवी बहसों आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे.
2. इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता श्री सुधीन्द्र भदौरिया, श्री धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, श्री फैजान खान व श्रीमती सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।
— Mayawati (@Mayawati) March 12, 2022
गौरतलब है कि 403 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीएसपी का एक ही प्रत्याशी विजयी हो पाया. बात करें अन्य पार्टियों की तो बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली.
यह भी पढ़ें...
वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें, आरएलडी को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली. बीएसपी को एक और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के खाते में 2 सीटें आईं.
कौन हैं यूपी में BSP के एकमात्र चुने गए विधायक उमाशंकर सिंह? जानिए