319 दिन बाद X पर एक्टिव हुए वरुण गांधी और पाकिस्तान का जिक्र कर PM मोदी के लिए लिखी ये बात
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता वरुण गांधी का करीब 319 दिन बाद कोई बयान सामने आया है. बीते कई दिनों से सक्रिय राजनीति से दूर रहे वरुण गांधी ने अब भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच एक बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT

Varun Gandhi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता वरुण गांधी का करीब 319 दिन बाद कोई बयान सामने आया है. बीते कई दिनों से सक्रिय राजनीति से दूर रहे वरुण गांधी ने अब भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'आज पूरा देश एकजुट होकर वीर सैनिकों के बलिदान और पराक्रम को सलाम कर रहा है. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और देश के सशक्त नेतृत्व पर गर्व है.' मालूम हो कि अपनी ही सरकार पर हमलवार रहने वाले वरुण गांधी ने अब पीएम मोदी की तारीफ की है. उनके इस पोस्ट से सियासी हलचल भी तेज हो गई है. खबर में आगे जानिए उन्होंने और क्या-क्या कहा?









