यूपी में हाई अलर्ट: सात एयरबेस पर सुरक्षा बल तैनात, नेपाल बॉर्डर से लेकर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा टाइट
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और हाल की सैन्य गतिविधियों के बीच उत्तर प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
ADVERTISEMENT

Security Alert in UP: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और हाल की सैन्य गतिविधियों के बीच उत्तर प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. प्रदेश के सभी सात एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और हवाई पट्टियों पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. इसके साथ ही नेपाल से सटी सीमा पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त गश्त तेज कर दी गई है. अयोध्या, मथुरा, और काशी जैसे धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते नाकाम किया जा सके.
उत्तर प्रदेश के सात प्रमुख एयरबेस—लखनऊ (बीकेटी), सहारनपुर (सरसावा), अयोध्या, आगरा, प्रयागराज, बरेली, और हिंडन—को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इन एयरबेस पर वायुसेना और सुरक्षा बलों की टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही हैं. इसके अलावा प्रदेश के एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टियों पर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. नेपाल से सटे गांवों के लोगों से अपील की गई है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. स्थानीय दुकानों से खरीदारी करने आए नेपाली नागरिकों पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस और एसएसबी द्वारा संयुक्त गश्त की जा रही है और सीमा से 500 मीटर पहले ही वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा
अयोध्या, मथुरा और काशी में प्रमुख मंदिरों के आसपास छतों पर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. रामजन्मभूमि परिसर और रामनगरी के प्रवेश व निकास मार्गों पर चेकिंग की जा रही है. होटलों, गेस्ट हाउस, होम स्टे और धर्मशालाओं के संचालकों को आगंतुकों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. रेलवे और बस स्टेशनों पर भी चेकिंग की जा रही है. लखनऊ छावनी को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारिकाधीश मंदिरों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.