यूपी: योगी आदित्यनाथ ने फिर ली CM के तौर पर शपथ, ब्रजेश पाठक बने नए डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. योगी के बाद केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. योगी के बाद केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ली है.
इससे ठीक पहले 25 मार्च को ही योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल की एक लिस्ट सामने आई, जिसमें 52 नाम शामिल हैं.
नई सरकार में स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश कुमार खन्ना, अनिल राजभर, बेबी रानी मौर्य, संजय निषाद, जितिन प्रसाद, अरविंद कुमार शर्मा और आशीष पटेल भी मंत्री बने हैं.
पिछली बार मंत्री रहे मोहसिन रजा,आशुतोष टण्डन, महेंद्र सिंह, सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, उपेन्द्र तिवारी, अशोक कटारिया, राम नरेश अग्रिहोत्री, नीलकंठ तिवारी, राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, सुरेश राणा जैसे चेहरों का नाम मंत्रियों की नई लिस्ट में शामिल नहीं हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री योगी और उनके कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने.
लखनऊ के शहीद पथ के निकट स्थित ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम’ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 49 वर्षीय योगी आदित्यनाथ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
ADVERTISEMENT
गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने 2017 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में फिर से पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने में सफल रहे हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार को बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों ने उन्हें अपने पार्टी का विधायक दल का नेता चुना.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में संपन्न हुए 403 विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 255 और सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 12 और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने छह सीटों पर जीत हासिल की है.
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
योगी सरकार 2.0: सामने आई मंत्रिमंडल की फाइनल लिस्ट, केशव मौर्य फिर होंगे डिप्टी सीएम
ADVERTISEMENT